
डेहरी-आनसोन (रोहतास) सोन नद के किनारे तैयार हो रही है खिलाड़ियों की नई पौध। सुविधाओं का अभाव झेल कर भी खेलों में अपना भविष्य तलाशने को मजबूर हैं बच्चे। एनीकट में सुबह शाम दौड़, क्रिकेट, ऊंची कूद, लंबी कूद का अभ्यास करते युवकों को देख लोग बरबस कह उठते हैं, काश यहां खेलने के मैदान होते। पूर्ववर्ती सांसद स्व. अजीत सिंह की पहल पर स्थानीय पुलिस लाइन में निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य अधूरा पड़ा है। शहर का एकमात्र खेल मैदान पड़ाव मैदान बरसात में पानी व नेताओं के कार्यक्रम से अक्सर बाधित रहता है। स्टेडियम की जब घोषणा हुई तो युवाओं का उत्साह देखते बनता था।
शिवगंज का रवि कुमार ऐनीकट में सुबह शाम दौड़ लगाने आता है। 10वीं के इस छात्र की रुचि क्रिकेट में है। मित्रों के साथ यहां टिल्हा पर खेलता है। सुभाषनगर के दीपक पांडेय लंबी कूद की अजमाईश करना चाहता है। स्नातक खंड एक का छात्र दीपक कहता है कि कालेज प्रशासन इसमें सहयोग कर रहा है। सिपाही कुमार, मंटू कुमार, सद्दाम हुसैन एथलिट बनना चाहते हैं। कहते है खेल में नियमित अभ्यास आवश्यक है। आईएससी के छात्र दीनदयाल को वालीबाल में रुचि है। विभिन्न खेलों के लिए यहां अभ्यास को आ रहे बच्चों का कहना है कि अपने यहां खेल के साथ खेला हो रहा है। लेकिन बीएमपी के जवानों ने इनका उत्साहवर्द्धन किया है। सप्ताह में दो तीन दिन वे इन्हें खेल के गुर सिखा रहे है।
- दैनिक जागरण
२९ जुलाई २००९